उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस चौकी के पास से आगरा में एटीएम लूट ले गए बदमाश, चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित - agra crime news

आगरा में एटीएम लूट की वारदात सामने आयी थी. ये वारदात तोरा पुलिस चौकी से 400 मीटर की दूरी पर हुई थी. एटीएम में 8.20 लाख रुपये थे.

atm loot in agra
atm loot in agra

By

Published : Dec 24, 2021, 11:03 PM IST

आगरा:ताजनगरी में कार सवार बदमाश गुरुवार देर रात फतेहाबाद रोड पर आगरा तोरा पुलिस चौकी से 400 मीटर की दूरी से एटीएम उखाड़ ले गए थे. एटीएम में 8.20 लाख रुपये थे. इस मामले में शुक्रवार देर शाम तक पुलिस खाली हाथ थी. एसएसपी सुधार कुमार सिंह ने इस मामले में तोरा पुलिस चौकी के इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया. आरोप है कि चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने गश्त में लापरवाही की थी.

ताजगंज थाना क्षेत्र की चौकी तोरा से महज 400 मीटर की दूरी पर फतेहाबाद रोड, कलाल खेरिया निवासी प्रमोद कुमार के मकान के बाहर टाटा इंडिका पर सवार होकर आए बदमाश एटीएम मशीन गुरुवार देर रात ले गए. केबिन में एटीएम बिना किसी सपोर्ट के रखा था. एटीएम केबिन के पास रखे सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत रिकॉर्ड हो गयी. पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. पुलिस की छानबीन में ये पता लगा कि एटीएम केबिन में कोई सीसीटीवी नहीं था. वहां न तो अलार्म की व्यवस्था थी और न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा


आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिख रहे हैं. वो कार से आए थे. बदमाश कार में एटीएम लेकर चले गए. इस वारदात के खुलासे के लिए चार टीम लगी हैं. इस मामले की छानबीन में यह बात सामने आई है कि गश्त में लापरवाही सामने आई है.

पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान न हूटर बजाया, न साइरन बनाया और न ही टॉर्च का उपयोग किया. इसलिए पुलिस अधीक्षक ने तोरा पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई रोहित कुमार के साथ ही आरक्षी संतोष कुमार और कुलदीप को निलंबित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details