उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में महिला लेखपाल पर एसिड अटैक, आरोपी फरार - महिला लेखपाल पर एसिड अटैक

आगरा में एक युवक ने महिला लेखपाल पर एसिड फेंक(acid attack in Agra) दिया. इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

etv bharat
आगरा

By

Published : Sep 3, 2022, 3:34 PM IST

आगरा:जिले में महिला लेखपाल पर एसिड अटैक (Acid attack on lady accountant) किया गया है. इस हमले में महिला लेखपाल बाल-बाल बच गई. उनके मोबाइल पर ही एसिड की छींटे पड़ीं. महिला लेखपाल का आरोप है कि आरोपी ने अश्लील हरकत भी की. उन्होंने शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ताजनगरी के शाहगंज क्षेत्र की निवासी महिला लेखपाल किरावली तहसील में तैनात है. महिला लेखपाल का आरोप है कि दो सितंबर 2022 को अपने घर से सदर तहसील जा रही थी. पृथ्वीनाथ फाटक पर आरोपी नरेश कुमार ने उसे रोक लिया. जब वह युवक से बचकर भागने लगी तो उसने हाथ पकड़ लिया. अश्लील हरकत की और खींचकर ले जाने लगा. इस पर जब शोर मचाया तो भीड़ जमा होने लगी. इस बीच युवक ने एसिड फेंक (Acid attack on woman accountant in Agra)दिया. इस हमले में वह बच गईं. एसिड की छीटें मोबाइल पर गिरीं. युवक ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गया.

सिरफिरे के हमले में दहशत में आई लेखपाल ने नौकरी पर जाना बंद कर दिया है. पीड़ित महिला लेखपाल ने शाहगंज थानो में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. महिला लेखपाल को डर है कि आरोपी दोबारा हमला कर सकता है. एक साल पहले भी आरोपी नरेश ने महिला लेखपाल से छेड़छाड़ की थी. इसका मुकदमा भी लिखाया गया था जो कोर्ट में विचाराधीन है.


यह भी पढ़ें:छत पर सो रही महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ


शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिरोही ने बताया कि महिला लेखपाल की शिकायत पर मलपुरा थाना के गांव कराहरा निवासी नरेश कुमार ने महिला लेखपाल को जान से मारने की धमकी और एसिड फेंकने का प्रयास किया. आरोपी के खिलाफ एसिड फेंकने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:मेरठ में महिला ने अधिवक्ता पर फेंका एसिड, अधिवक्ता आक्रोशित

ABOUT THE AUTHOR

...view details