उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का सफाया करेगी आम आदमी पार्टी: प्रभु दयाल कठेरिया - prabhu dayal katheria in agra

आगरा में पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का सफाया आम आदमी पार्टी करेगी.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
प्रभु दयाल कठेरिया अरुण कांत कठेरिया

By

Published : Jan 29, 2022, 6:40 PM IST

आगरा:भाजपा से बगावत करके आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टिकट पर आगरा ग्रामीण विधानसभा में चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के बेटे अरुण कांत कठेरिया ने शनिवार को जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अच्छे नेताओं की कद्र नहीं है. ऐसे नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, जो पहले पार्टी का विरोध करने वाले दलों में थे. उन्होंने आगरा ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पर भी निशाना साधा. अरुण कांत कठेरिया ने कहा कि जिन्हें 70 साल की उम्र में चुनाव लड़ाना चाहिए. वो आज चुनाव मैदान में हैं. पूर्व भाजपा सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने कहा कि आप के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तीन बार भाजपा का सफाया किया. इसी तरह से आप की झाड़ू यूपी में भी चलेगी, जो इस चुनाव में भाजपा को साफ कर देगी.

जानकारी देते आप प्रत्याशी अरुण कांत कठेरिया
तीन बार के सांसद रहे प्रभु दयाल कठेरिया के बेटे अरुण कांत कठेरिया ने आगरा ग्रामीण का टिकट भाजपा से मांगा था. पार्टी ने आश्वासन के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया. भाजपा ने मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर का टिकट काटकर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारा है. इसको लेकर प्रभु दयाल कठेरिया ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उनके बेटे अरुण कांत कठेरिया ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था. बाद में आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. शनिवार को आप प्रत्याशी अरुण कांत कठेरिया अपने समर्थकों के साथ गांव धनौली में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या


आप प्रत्याशी अरुण कांत कठेरिया ने कहा कि आगरा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी और खस्ताहाल सड़क हैं. इसको लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और स्थानीय लोग लगातार करीब 4 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और लोगों ने भू समाधि भी ली थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें जल्द विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया था. अब भी यहां की हालत जस की तस है. भाजपा क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. मेरी जीत निश्चित है और मैं सबसे पहले यहां की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करूंगा.

बदायूं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
बदायूं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रितेश कुमार गुप्ता का नामांकन शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान आरो ने निरस्त कर दिया. रितेश कुमार गुप्ता बदायूं सदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बदायूं विधानसभा सीट पर सिटी मजिस्ट्रेट को आरओ बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट नगर विकास मंत्री के चहेते अधिकारी हैं. वो पिछले 3 वर्ष से यहां पर तैनात हैं. मेरे नाम के आगे गुप्ता लिखा हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी भी गुप्ता है. इसीलिए मेरा नामांकन निरस्त करवा दिया गया. नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बदायूं सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details