आगरा:नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अभी से जुट गई है. विधानसभा चुनाव में पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन, नगरीय निकाय चुनाव में AAP दमदारी से मैदान में उतरने की तैयारी में है. पार्टी की ओर से संगठन मजबूत और संगठन विस्तार के साथ ही हर जिले में चुनाव समिति का गठन किया जा रहा है. AAP ब्रज प्रांत अध्यक्ष हृदेश चौधरी (AAP Braj Province President Hridesh Choudhary) ने नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है.
AAP ब्रज प्रांत अध्यक्ष हृदेश चौधरी ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार उतारे जोकि हमारे लिए बड़ी सफलता रही. क्योंकि, इससे हमारी विचारधारा और चुनाव चिह्न गली-मोहल्ले तक पहुंच गए. इससे जनता प्रभावित हो रही है. नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) में सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव कमेटियां गठित कर दी हैं जोकि यूपी के जिलों में संगठन विस्तार कर रही हैं. AAP की ओर से बूथ स्तर पर भी चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वार्ड प्रभारी और बूथ अध्यक्ष का चयन किया जा रहा है. चुनाव समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. आज सभी को अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, अच्छे अस्पताल, मुफ्त में बिजली, महिलाओं की सुरक्षा चाहिए. ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनके आधार पर आप नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी और उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों को जनता का आशीर्वाद मिलेगा.