आगरा: जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत पर जामुन लेने गई किशोरी को एक अधेड़ व्यक्ति ने दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना मनसुखपुरा क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय नाबालिक किशोरी 2 दिन पहले रविवार की शाम करीब 4 बजे पास के खेत में खड़े जामुन के पेड़ से जामुन लेने गई थी.
आरोप है कि उसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति देवेंद्र सिंह (45) खेत पर पहुंच गया और नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पास बिठा लिया और अश्लील हरकतें करने लगा. नाबालिग किशोरी ने विरोध करते हुए घर जाने के लिए कहा. इस पर देवेंद्र ने किशोरी को जबरन दबोचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग किशोरी की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य बच्चे एकत्रित हो गए. बच्चों के आने पर आरोपी ने किशोरी को छोड़ दिया और धमकाते हुए कहा कि घर जाकर किसी को कुछ भी मत बताना. पीड़िता किशोरी रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया.