उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, छह की मौत - आगरा सड़क दुर्घटना ताजा खबर

आगरा जिले के मैनपुरी से गुरुग्राम जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ किनारे सो रहे नौ लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया. जहां आज सुबह एक ने दम तोड़ दिया.

agra news
ट्रक ने नौ लोगों को रौंदा

By

Published : Jul 8, 2020, 1:31 PM IST

आगरा:जिले में मैनपुरी से गुरुग्राम जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ किनारे सो रहे नौ लोगों को रौंद दिया. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बाल-बाल बचे दो युवक काफी भयभीत हैं और जवाब देने की अवस्था में नहीं हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक के चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, देर रात पौने तीन बजे के लगभग आगरा-दिल्ली हाइवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट घुमावदार सड़क होने के चलते तेज रफ्तार कैंटर ट्रक अनियंत्रित हो गया और वहां सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचलता हुआ आगे जाकर खंभे से लड़ गया. हादसे में फुटपाथ पर लेटे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में वहां पास ही लेटा हुआ सोनू बाल-बाल बच गया, जबकि संतोष शौच के लिए जाने के कारण बच गया.

पास ही गुरुद्वारा गुरु का ताल में मौजूद सेवादारों को दुर्घटना की जानकारी हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू करवाया. सूचना पर मौके पर आए थाना सिकन्दरा प्रभारी अरविंद कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एसएन मेडिकल भेजा. वहां पांच को तत्काल मृत घोषित कर दिया और दो गंभीर घायलों का इलाज शुरू कर दिया. इलाज के दौरान आज बुधवार सुबह गांधी भदौरिया निवासी नितिन की मौत हो गयी, जबकि शाहगंज क्षेत्र के सुनील का अभी भी इलाज चल रहा है.

यह सभी लोग मजदूरी का काम करते थे. इनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक मुनेश और क्लीनर चिंटू को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
- अरविंद कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details