उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

युवकों ने जबरन पिला दी बकरी के बच्चे को शराब, वीडियो वायरल - बकरी के बच्चे को पिलाई शराब

आगरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. इसमें तीन युवक एक बकरी के बच्चे को शराब पिला रहे हैं. इस वीडियो को इन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

Etv Bharat
बरन पिला दी बकरी के बच्चे को शराब

By

Published : Aug 29, 2022, 1:17 PM IST

आगराःथाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन युवक बकरी के बच्चे को शराब पिला रहे हैं. वहीं, एक अन्य युवक द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा है, जो अब वायरल है.

जानकारी के मुताबिक, थाना एत्मादपुर के गांव सवाई में बीते दिन तीन युवक एक बकरी के बच्चे को शराब पिला रहे थे. वीडियो फेसबुक पर भीम जादौन नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. 22 सेकंड के इस वीडियो में बकरी के बच्चे को पकड़कर जबरन शराब पिलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है. जबकि, ऐसे किसी भी मामलों में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.

बकरी के बच्चे को शराब पिलाने का वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-चंबल नदी में बाढ़ के कारण भरभरा कर गिरा किसान का मकान, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details