आगरा: नए साल पर 30 हजार देशी और विदेशी टूरिस्ट ने ताज का दीदार किया. ताजमहल देखने के लिए सुबह से ही पश्चिमी और पूर्वी गेट पर टूरिस्टों की कतार लग गई. यही हाल मेहताब बाग और ताज व्यू पॉइंट पर भी देखने को मिला. सैकड़ों टूरिस्टों ने मेहताब बाग में पिकनिक के साथ संगमरमरी ताज को निहारा.
यमुना किनारे बनाए गए ताज व्यू पॉइंट से भी ताजमहल देखने को सैकड़ों टूरिस्ट पहुंचे. ताज व्यू पॉइंट से ताज का दीदार करने वाले टूरिस्टों ने खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. ईटीवी भारत ने ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल को देखने आए टूरिस्टों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यहां से ताज का दीदार करना और उसे बयां करना आउट ऑफ द वर्ड है.
25 हजार टूरिस्ट ने किया ताज का दीदार
मेहताब बाग में यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल को निहारने का क्रेज पर्यटकों में काफी देखने को मिला. दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही टिकट विंडो खुली टूरिस्ट ताज भी पॉइंट पहुंचने लगे. अकेले पूर्वी और पश्चिमी गेट से 25 हजार टूरिस्टों ने ताज का दीदार किया. इनमें 19 हजार घरेलू टूरिस्ट रहे.
मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाइंट से पांच हजार टूरिस्टों ने ताज महल को निहारा. साथ ही ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, एत्मादुद्दौला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. सर्दी का सितम भी लोगों के जोश के आगे हार गया.