उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गर्म दूध के भगोने में गिरी 3 वर्षीय बच्ची, हालत नाजुक - up news in hindi

आगरा में गुरुवार को एक तीन साल की बच्ची दूध के भगोने के पास खेल रही थी. वो खेलते समय खौले हुए दूध के भगोने में गिर गयी. इससे वो बुरी तरह झुलस गयी. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

3-years-old-girl-fell-into-pan-of-boiling-milk in agra
3-years-old-girl-fell-into-pan-of-boiling-milk in agra

By

Published : Sep 24, 2021, 7:09 PM IST

आगरा:गांव मढेपुरा में गुरुवार को एक बच्ची गर्म दूध के भगोने में गिर गयी, जिससे वो बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं. आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मढेपुरा में गर्म दूध से भरे भगोने के पास खेल रही थी. बच्ची अचानक भगोने में गिर गयी. दूध बहुत गर्म था, इस वजह से वो गंभीर रूप से झुलस गई. परिजनों ने उसको अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप


थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मढेपुरा निवासी किसान राम रतन की 3 वर्षीय पुत्री वंशिका गुरुवार देर शाम को घर में खेल रही थी. घर में खौलने के बाद दूध से भरा भगोना रखा गया था. खेलते समय बच्ची अचानक दूध के भगोने में गिर गई. बच्ची के चीख पुकार सुनकर पर परिवार के लोग वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, इन 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच

बच्ची खौलते हुए दूध के कारण बुरी तरह झुलस गयी थी. लोगों ने किसी तरह उसको गर्भ दूध के भगोने से निकाला और अस्पताल लेकर गए. बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने बच्ची की प्राथमिक उपचार किया. उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसको एंबुलेंस से देर रात हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं बच्ची का आगरा के अस्पताल में शुक्रवार को इलाज किया जा रहा है. बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इस मामले में परिजनों की लापरवाही सामने आयी है. अगर खौले हुए दूध को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाता तो शायद ये हादसा टल सकता था.

ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां...युवक के ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की बोगियां, सलामत रही जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details