उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: कछुए की अवैध तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार - turtle smuggler arrested in Agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुए बरामद हुए हैं.

पकड़े गये तस्कर.

By

Published : Oct 27, 2019, 9:24 AM IST

आगरा: जिले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 80 कछुए बरामद किए हैं. ये कछुए फतेहाबाद से अवैध तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुओं की कीमत18 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते वन क्षेत्राधिकारी.
वन क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहाबाद क्षेत्र से बड़े पैमाने पर यमुना नदी और तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं. बरामद किए गए कछुए इण्डियन टेट टरटिल, इण्डियन फ्लेप सेल टरटिल, थ्री स्टीप रूफ टरटिल प्रजाति के हैं.

बोरों से बरामद हुए कछुए
सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास चेकिंग की गई. तभी एक इको गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर चेकिंग करने पर तीन बोरों में 80 कछुए बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये दुर्लभ प्रजाति के कछुए दिल्ली में होटलों में बेचे जाने थे. तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 'पुलिस को रिश्वत नहीं दी तो उल्लू तस्कर बनाकर भेज दिया जेल'

गिरफ्तार किए गए तस्कर
अजय कुमार पुत्र हरनरायन सिंह निवासी प्रगति नगर, फतेहाबाद
सूरज सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी ताल का पुरा वरैडा, थाना मन्खुसपुरा
लल्ला पुत्र सत्यदेव ग्राम नादान थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details