आगरा:जिले में पर्यटन थाना पुलिस (tourism police station agra) ने रविवार को जापान की महिला पर्यटक से 23 लाख रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. जापान की महिला तीन साल पहले भारत घूमने आई थी. आरोपी ने तभी उससे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर उसे जाल में फंसा लिया था.
जापान की महिला पर्यटक को आरोपी ने आभूषण के बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा (cheated from Japanese female tourist in Agra) दिया था. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से पीड़िता शिकायत नहीं कर सकी. लेकिन, बाद में पीड़िता की शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. रविवार को पर्यटन थाना पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बता दें कि 6 मार्च 2019 में जापान के शहर क्योटो निवासी मैरी मरुयामा (56) पहली बार भारत भ्रमण पर आई थीं. वह पहले दिल्ली से पुष्कर (राजस्थान) गई. इसके बाद पुष्कर से आगरा आई. आगरा में कार चालक होटल का रास्ता भटक गया था. इस पर ताजगंज की असद गली निवासी अली हुसैन से होटल का पता पूछा. अली हुसैन ने लोकेशन बताई.
पर्यटन थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह परिहार ने बताया कि पीड़िता मरुयामा ने शिकायत में कहा है कि अगले दिन होटल में अली हुसैन चचेरे भाई के साथ आया. दोनों ने सोने के आभूषण के व्यवसाय में पार्टनर बनाने और अच्छी कमाई का झांसा दिया. इसके बाद अली हुसैन ने आगरा में एक आभूषण की दुकान से खरीदारी कराई. जिसका क्रेडिट कार्ड से भुगतान कराया. एटीएम से कैश भी निकाला. इसके बाद अली हुसैन उसे मुंबई लेकर गया.