उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 2 की मौत 21 घायल - bus collision with truck

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस ट्रक से टकरा गई और 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस.

By

Published : Jan 13, 2020, 1:18 PM IST

आगरा: आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गयी. फतेहाबाद क्षेत्र में खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में दो की मौत.

आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह 7 बजे आगरा से लखनऊ जा रही थी. इस दौरान बस में 36 से अधिक सवारियां बताई जा रही हैं. फतेहाबाद क्षेत्र में सिकरारा गांव के पास रात से एक्सप्रेस-वे पर बीच में ट्रक खराब खड़ा था. कोहरे के चलते बस चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकरा गई और 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

ग्रामीणों ने घायलों को निकाला बाहर
अचनाक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सिकरारा गांव के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो वह मौके पर दौड़कर पहुंचे. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- अमेजन के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए. घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को फतेहाबाद और आगरा में भर्ती कराया गया है. मृतकों में से एक की शिनाख्त दिनेश शाक्य के रूप में हुई है. दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details