उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 पार, 15 नये मामले मिले

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है. वहीं जिले में कोरोना के 162 केस एक्टिव हैं.

कोरोना के मामले
जिले में कोरोना के 162 केस एक्टिव हैं.

By

Published : Jul 20, 2020, 8:04 AM IST

आगरा: ताजनगरी में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. आगरा में रविवार रात जारी की गई रिपोर्ट में शहर और देहात में 15 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें बुजुर्ग और युवा शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1501 हो गई है. वहीं, आगरा में अब तक 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1245 पहुंच गया है. इधर, शहर के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हैं.

जिले में कोरोना के 162 केस एक्टिव हैं.

कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में 85 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोविड-19 की सैंपल पॉजिटिव रेट 4.20 और मरीजों के ठीक होने की दर 82.94 % है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार देर रात आगरा में 15 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होने बताया कि जिले में 35,018 सैंपल की जांच में 1501 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 475 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 162 हैं. रविवार देर रात तक 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

यहां पर मिले संक्रमित

रविवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में राधिका विहार (कमला नगर), जयपुर हाउस, बोदला, रामरघु कहरई चौराहा, रामनगर (शाहगंज), नूरी गेट, मधुनगर, नगलापदी, डी ब्लॉक कमलानगर, पचगाई खेड़ा, लोहामंडी, डौकी और बाह में संक्रमित मिले हैं.

आगरा में वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने बिना मास्क घर से निकलने वालों का चालान किया. शहर के साथ देहात में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अस्थायी जेल में बंद 94 कैदियों का सैंपल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details