आगरा: यमुनापार के कालिंदी विहार में नवरात्रि की प्रथम शाम को फलाहार करने के लिए कूटू के आटा से बनाई गई पूड़ी खाने से 12 से अधिक लोग गम्भीर रूप से बीमार हो गए. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं. इन बीमार लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया और अन्य को घरेलू इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.
फूड प्वाइजनिंग: कुट्टू के आटे की पूड़ी हुई जानलेवा, 12 लोग हुए बीमार - उत्तर प्रदेश समाचार
आगरा में नवरात्र (Navratri 2021) में कुट्टू (Buckwheat) के आटे की पूड़ी खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी. देखते ही देखते 12 लोग फूड प्वाइजनिंग (Agra Food Poisoning) का शिकार हो गये. इनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
![फूड प्वाइजनिंग: कुट्टू के आटे की पूड़ी हुई जानलेवा, 12 लोग हुए बीमार 12-people-fallen-ill-after-eating-kuttu-poori-during-navratri-in-agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13300950-thumbnail-3x2-image.jpg)
12-people-fallen-ill-after-eating-kuttu-poori-during-navratri-in-agra
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कालिंदी विहार क्षेत्र में करीब 12 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें जो लोग गंभीर हैं, उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. अगर वहां हेल्थ कैंप लगाने की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी करेंगे.