उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / business

रामपुर: सांसद आजम खां का मीडिया प्रभारी फसाहत अली गिरफ्तार - आजम खां

यूपी के रामपुर में बुधवार को आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया. फसाहत लंबे समय से फरार चल रहा था.

etv bharat
फसाहत अली.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:51 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. फसाहत अली पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

फसाहत अली लंबे से समय से फरार चल रहे थे. उन पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार शानू के पास से नकदी, आभूषण और यतीमखाना प्रकरण मे लूटी गई 2 भैंस बरामद की हैं. बुधवार को शानू को रामपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. यतीम खाना प्रकरण में मारपीट, लूट, डकैती और तोड़फोड़ के मामले में शानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

एसपी शगुन गौतम ने बताया कि रामपुर पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है. इसमें फसाहत अली उर्फ शानू भी शाामिल हैं. फसाहत अली 16 केसों में वांछित चल रहे थे. यतीम खाना प्रकरण में लूटी गई चीजें नकदी, जेवरात और दो भैंस उनके खेत से पुलिस ने बरामद की हैं. इनके खिलाफ पुराने 8 केसों की क्रिमिनल हिस्ट्री है. वहीं फसाहत अली की हिस्ट्री निकाली जा रही है. उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज थे. दोनों मामलों में कैश की रिकवरी हुई है.

क्या था यतीमखना मामला

रामपुर में एक यतीमखाना के नाम से बस्ती थी. बस्ती में घोसी बिरादरी के लोग रहते थे. घोसी बिरादरी के लोग पशु पालने का काम करते थे. सपा सांसद आजम खां ने बिरादरी के लोगों को पुलिस के जरिए खदेड़ दिया था. यहां तक लोगों की लोगों के घरों को भी जेसीबी से गिरवा दिया था. इसके बाद आजम खां के लोगों ने बस्ती के लोगों के घरों में लूटपाट की थी. इस मामले में आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली, पूर्व सीओ आले हसन और कई करीबी लोगों पर लूटपाट के मुकदमे दर्ज हुए थे. मुकदमे दर्ज होने के बाद से फसाहत अली फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details