उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / business

इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

etv bharat
कमिश्नर.

By

Published : Nov 13, 2020, 10:44 PM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. कमिश्नर और निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई है. जांच के बाद सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

एमएलसी के लिए कांग्रेस के अजय कुमार सिंह, सपा के मान सिंह, भाजपा के डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, निर्दलीय उत्तम कुमार मौर्य, डॉ. शबनम, अनिल कुमार, अमित गुप्ता, डॉ. अरविन्द सिंह परमार, चन्द्रलोक सिंह पटेल, पंकज मनु विश्वकर्मा, रमेश चंद्र दुबे, रघुनाथ दिवेदी, डॉ. विनीत कुमार, विनोद कुमार पाण्डे, डॉ. हरि प्रकाश यादव और हरिश्चंद्र सिंह पटेल ने नामांकन किया है.

रिटर्निंग ऑफिसर और कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. नाम वापसी की प्रक्रिया 17 नवम्बर को है. मतदान 01 दिसम्बर को और मतगणना 03 दिसम्बर को होगी. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एआरओ और अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी और उम्मीदवार भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details