उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / budget-2019

मथुरा में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल संख्या हुई 71 - मथुरा कोरोना पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार देर रात आई लैब रिपोर्ट में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 116 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 71 हो गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

covid-19 case
corona positive case

By

Published : May 27, 2020, 9:42 AM IST

मथुरा: जनपद में मंगलवार की देर रात लैब से रिपोर्ट आने के बाद सात मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 116 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी सात मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की देर रात सात नए कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 71 हो चुकी हैं. नौहझील थाना क्षेत्र के बरोठ गांव में एक परिवार के छह लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. वहीं कोसीकलां क्षेत्र में एक फल विक्रेता में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मंगलवार देर रात दो लैब से 123 मरीजों की रिपोर्ट आई है, जिसमें सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और 116 मरीज निगेटिव मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details