अमरोहा: जिले के थाना गजरौला में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत गजरौला थाने में की, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला. इसके बाद पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रही थी आंगनबाड़ी सहायिका, मुकदमा दर्ज
रविवार को थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लीपुर भूड़ निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उसने उस पर मायके से दहेज में नकदी लाने का दबाव बनाया. उसके इनकार करने पर वह उसके साथ आए दिन मारपीट करता. पत्नी का आरोप है कि शनिवार रात उसके पति ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बीच-बचाव को पहुंचे बच्चों और अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि इसके बाद जब पीड़िता गजरौला थाने पहुंची तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की.
परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. पीड़िता ने छह महीने पहले ही आरोपी युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. आरोपी गोंडा जिले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की बात कही है.