उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / budget-2019

टेंपरेरी कनेक्शन लेकर बिल्डर ने बांट दिए 700 कनेक्शन, ऊर्जा मंत्री से शिकायत - power minister srikant sharma

ग्रेटर नोएडा में 200 केवीए का टेंपरेरी कनेक्शन लेकर बिल्डर ने 700 कनेक्शन दिए हैं. इसके चलते भारी बिजली कटौती होती है, जिसको लेकर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को जनहित प्रस्ताव सौंपा है. वहीं उर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने का आश्वासन दिया है.

बिजली कटौती पर शिकायत
ऊर्जा मंत्री

By

Published : May 30, 2020, 9:53 AM IST

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा से इस मामले में मुलाकात की और जनहित प्रस्ताव सौंपा है.

ऊर्जा मंत्री से की गई शिकायत
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने जनहित प्रस्ताव सौंपा है. अवगत कराया कि पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में पिछले एक सप्ताह से 700 से ज्यादा परिवार बिल्डर और नोएडा पावर कंपनी की उदासीनता के चलते भारी बिजली कटौती झेल रहे हैं. बिल्डर ने नोएडा पावर कंपनी से 200 केवीए का टेंपरेरी कनेक्शन लेकर इतने कम लोड पर 700 फ्लैट को बिजली कनेक्शन दे दिया.

इतनी गर्मी में पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी के उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली अप्पूर्ति के लिए वर्तमान में 3500 केवीए से कम लोड पर काम नहीं चल सकता. यही हाल नोएडा में अनेकों बिल्डर का है जो मनमानी कर रहे हैं. नोएडा पावर कंपनी अपना पल्ला झाड़ कर बिल्डरों पर उदासीनता का आरोप लगाती है. इससे दोनों की मिलीभगत उजागर हो रही है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने पूरे मामले पर प्रमुख सचिव ऊर्जा को अविलम्ब कार्रवाई का लिखित निर्देश जारी किया है. उपभोक्ता परिषद को बिल्डरों की तरफ से उपभोक्ताओं का उत्पीड़न न होने का आश्वासन भी दिया है.
अवधेश कुमार वर्मा, उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details