उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / budget-2019

मुजफ्फरनगर में 10 श्रमिकों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 34 - 10 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को 10 प्रवासी श्रमीकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिले में पहली मौत भी हुई है. बुजुर्ग महिला की चार दिन पहले ही सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसका इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

10 migrant laborers found corona positive
10 migrant laborers

By

Published : May 27, 2020, 3:47 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में बुधवार को 10 प्रवासी मजदूरों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी पॉजिटिव व्यक्ति तमिलनाडु से जिले में लौटे थे और इनको प्रशासन द्वारा किसान इंटर कॉलेज ककरौली में क्वारेंटाइन किया गया था. इसी के साथ जनपद में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 35 हो गई, जोकि बुजुर्ग महिला की मौत के बाद 34 रह गई है.

10 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में तमिलनाडु से जिले में लौटे 10 प्रवासी मजदूरों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. जनपद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हो गई थी, लेकिन एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद 34 रह गई है.

बुधवार को 88 सैंपल रिपोर्ट में 10 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. सभी संक्रमित श्रमिक मुजफ्फरनगर के कव्वाल गांव के निवासी हैं. यह सभी लोग तमिलनाडु से आए थे और जिला प्रशासन ने सभी को किसान इंटर कॉलेज ककरौली में क्वारेंटाइन किया हुआ था.
आलोक कुमार, एडीएम फाइनेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details