फर्रुखाबाद: जिले में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
भाभी को गोली मार खुद की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, एटा निवासी 45 वर्षीय भंवरपाल रविवार को कोतवाली कायमगंज के सोतेपुर में अपने मामा के बेटे रजनेश यादव के घर आया था. घर पर रजनेश की पत्नी कृपांति देवी अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थीं. यहां मामूली कहासुनी में देवर भंवरपाल ने भाभी कृपांति को गोली मार दी. इसके बाद सोतेपुर पुलिया के निकट खुद को तमंचे से गोली मार आत्महत्या कर ली.