अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव भोपालगढ़ी में एक युवक खेत से लकड़ी लेने गया था. इस दौरान उसकी अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. काफी देर तक जब युवक घर नहीं आया तो मृतक की पत्नी उसे तलाशने के लिए खेतों पर गई, जहां उसे युवक का शव पड़ा मिला.
क्या है पूरा मामला
- गांव भोपालगढ़ी निवासी मृतक अरविंद कुमार पेशे से दर्जी था.
- सुबह वह अपने खेत में रखी सूखी लकड़ियां लेने गया था.
- दोपहर तक उसके घर न लौटने पर उसकी पत्नी पूजा देवी तलाश करते हुए खेत पर पहुंची.
- वहां पर मृतक अरविंद कुमार का मोबाइल पड़ा मिला.
- उसके बाद परिवार के सदस्य और ग्रामीण अरविंद की तलाश में खेतों की तरफ गये.
- यहां खेत के किनारे अरविंद का रक्तरंजित अवस्था में शव पड़ा हुआ था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज जांच में जुटी गई हैं.