हाथरस: युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज - जंक्शन कोतवाली
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवक पर घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
हाथरस: मामला जिले के जंक्शन कोतवाली इलाके का है. युवती के साथ उसी के मोहल्ले के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं पीड़िता ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा डालकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह फरार हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली थी. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.