कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां नारा मऊ गांव में गुरुवार को तीन युवकों ने लाखों के ठगी को अंजाम दिया. युवक हर्बल प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों के घर गए और बर्तन साफ करने के बाद गहने मंगाए और गहने लेकर फरार हो गए.
कानपुर: हर्बल प्रोडक्ट बेचने के नाम पर युवकों ने की लाखों की ठगी - Lakhs of thugs in Kanpur
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने लोगों के बर्तन साफ करने के बहाने लाखों के गहने लेकर फरार हो गए.
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारा मऊ गांव में गुरुवार को तीन युवकों ने लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया. युवक नारा मऊ के एक घर में घुसे और बर्तन साफ करने के नाम पर एक हर्बल प्रोडक्ट दिखाया. उसके बाद उनके सामान साफ करने के साथ जेवरों को भी साफ करने लगे. जैसे ही लोगों की नजरें हटीं, युवक उनका कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
पुलिस का कहना है कि बिठूर थाना में लूट का नहीं बल्कि ठगी का मामला समाने आया है. उन्होंने कहा कि मामले को जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई की जाएगी.