उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मामूली विवाद में युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में एक युवक ने मामूली से विवाद को लेकर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने थोड़ी ही देर में युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की लाइसेंसी रिवाल्वर भी जब्त कर ली.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 5:04 AM IST

लखनऊ: जिले में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दी. जिसको कृष्णा नगर पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया.

यह है पूरा मामला

लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने मामूली विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके साथ ही उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी कब्जे में लिया है. कृष्णानगर के इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को एलडीए चौकी क्षेत्र के संभरखेड़ा मोहल्ले से सूचना मिली थी की मामूली विवाद में एक शख्स ने वहां फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

पुलिस को दी सूचना

इस मामले के खिलाफ संभरखेड़ा के 569घ/30 निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ने 569घ/31 निवासी अवधेश मिश्रा उर्फ शैलू पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और फायरिंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने कुछ घंटों में अवधेश उर्फ शैलू को गिरफ्तार करते हुए उसका लाइसेंसी रिवॉल्वर कब्जे में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस समेत अवधेश का लाइसेंस भी जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details