अयोध्या: जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को ग्रामीणों ने ढहा दिया है. ग्रामीणों की ज्यादती के बाद सदमे में आए 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक पहले से दिल का मरीज था. घर में हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थिति ग्राम सभा सोनबरसा मुस्लिमीन का है. जहां पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था. वर्ष 2018 में 17 लोगों को पट्टे की जमीन दी गई. बाद में इस जमीन पर स्टे हो गया, जिसके चलते सभी चयनित पट्टेदारों का खाता न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया. इसके बावजूद दोनों पक्ष दीवार का निर्माण करा रहे थे.