उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: मोबाइल चार्जर लगाते समय हुआ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार - कन्नौज में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मोबाइल फोन का चार्जर लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंंची पुलिस नेे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा लेकिन परिजनों ने मना कर दिया.

etv  bharat
अरुण कुमार

By

Published : Oct 28, 2020, 1:23 AM IST

कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रकरा गांव में मोबाइल फोन का चार्जर लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इलाज के लिए परिजन उसे सौ शैय्या अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस लौट गई.

रकरा गांव निवासी 37 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र जागेश्वर प्रसाद मंगलवार को घर में मोबाइल फोन का चार्जर लगा रहा था. चार्जर लगाते समय वह करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे परिजन इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल लेकर जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details