प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर में करंट लगने से एक युवक झुलस गया है. आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
प्रतापगढ़: करंट लगने से युवक की मौत, मचा कोहराम - प्रतापगढ़ ताजा खबर
यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में करंट लगने से एक युवक झुलस गया. परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा गुरुवार की सुबह छत पर सो कर 9:30 बजे नीचे उतर रहा था. सीढ़ी पर लगे रेलिंग मे अचानक करंट आ गया और वह नीचे गिर पड़ा. करंट लगने से धर्मेंद्र चीखा तो परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया. तब तक युवक झुलस चुका था.
परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.