मथुरा: जिले में फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहा कट के पास में एक सड़क हादसा हो गया. एक शख्स ऑटो से उतर कर घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसको रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मौके का फायदा उठाकर चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार हो गया.
घर जा रहे युवक को कार ने रौंदा
मथुरा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक पैदल अपने घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्ट्रेशन
फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनोरा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय युवक टीका रिफाइनरी पर अपना काम खत्म कर घर के लिए ऑटो से जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह फतेह के नजदीक पहुंच कर घर जाने के लिए ऑटो से उतरा, तभी थोड़ी दूर चलने के बाद एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने टीका को रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इस बीच कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया.