उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में युवक की राह चलते रहस्यमयी मौत, मचा हड़कंप - लॉकडाउन 4.0

राजधानी लखनऊ में घर से फैक्ट्री के लिए निकले युवक की रास्ते में अचानक रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

lucknow news
राजधानी में युवक की राह चलते अचानक मौत.

By

Published : May 25, 2020, 3:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना गुडंबा क्षेत्र में ईडेन पार्क के सामने बाइक से आ रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीच सड़क पर युवक की अचानक हुई मौत से आसपास के लोगों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रहस्यमयी मौत से सकते में लोग
पुलिस के मुताबिक युवक बूंदी की फैक्ट्री चलाता था. रविवार की सुबह वह मोटरसाइकिल से अपनी फैक्ट्री की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ईडेन पार्क के सामने युवक ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और फिर सड़क पर गिर गया. आस-पास के लोग जब तक युवक के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी. इस रहस्यमयी मौत से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं. बहरहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details