बरेली: जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र में मजदूरी करने आए बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बरेली: बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत - बाइक सवार पिता पुत्र की ट्रैक्टर से टक्कर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस घटना में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश में जुट गई है.
बाइक सवार युवक की मौत
मामला थाना हाफिजगंज क्षेत्र के खाईखेड़ा का है. महेंद्र अपने पिता लाखन के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिए भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहना जा रहा था. महेन्द्र ने रास्ते में बैकुंठापुर गांव की पुलिया के पास अपनी बाइक के साथ सड़क किनारे खड़ा था. इस दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर-ट्राली चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश कर रही है. वहीं पिता ने थाना भोजीपुरा में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज किया है.