बांदा:कमासिन थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
बांदा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - बांदा समाचार
यूपी के बांदा जिले में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक युवक घर में सो रहा था, तभी अचानक उसका हाथ टेबल फैन से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया.
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत.
मामला कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेढ़ा सानी गांव का है, जहां पर विमल नाम का युवक अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान टेबल फैन में उसका अचानक हाथ छू गया, जिससे वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.