उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल - लखनऊ में सड़क दुर्घटना

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई. वहींं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.

By

Published : Nov 2, 2020, 6:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई. वहींं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र की है.

हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी 22 वर्षीय सत्यपाल पुत्र गंगाराम व अरविन्द पुत्र रामभरोसे ऑटो से लखनऊ जा रहे थे. हरदोई से लखनऊ बॉर्डर पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची रहीमाबाद चौकी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सत्यपाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details