फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र की है.
फर्रुखाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत - youth death under suspicious circumstances
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के गांव बराकेशब निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रविन्द्र शर्मा की बीती रात करीब 11 बजे शहर कोतवाली के श्याम नगर भोपतपट्टी गांव के पीछे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. रविवार सुबह सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज रविंद्र निषाद मौके पर पहुंचे. मृतक के पास से एक वकील का कार्ड मिला, जिस पर फोन कर पुलिस ने संपर्क किया. इसके बाद पता चला कि युवक नवाबगंज क्षेत्र का निवासी था.
नवाबगंज पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के चाचा डॉ. शिवम शर्मा ने शव की शिनाख्त की. वहीं मृतक के भाई संजीव ने बताया कि सुनील का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था और उसी ने हत्या कराई है. चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.