फर्रुखाबाद: जिले के गंगा के बीच टापू पर युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. युवक अपने घर से 12 दिनों से लापता था. युवक जिला कन्नौज की गुरसाहयगंज ग्राम हंसपुरवा का रहने वाला था. सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:टीवी पर आईपीएल देखने की मांग, कैदियों ने की भूख हड़ताल
थाना कमालगंज के ग्राम आजाद नगर भटपुरा के पीपा पुल गंगा के टापू पर युवक का शव देखा गया. सूचना मिलने पर मृतक के पिता विदुर सिंह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव देखकर बेटे प्रीतम की शिनाख्त की. प्रीतम का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार का आरोप है कि युवक प्रीतम सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई है.
मृतक प्रीतम के भाई तेजराम ने थाना पुलिस को तहरीर दी है. उसने आरोप लगाया कि प्रीतम की हत्या उसके दोस्त उदयवीर पुत्र राजाराम, रामू पुत्र हरीराम, ललित पुत्र बबलू, अनुज पुत्र विश्राम निवासी जंजाली नगला ने की है. तेजराम ने पुलिस को बताया कि खुन्नस में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
मृतक के पिता विदुर का आरोप है कि उसने बीते दिनों ही पुलिस को हत्या होने की आशंका जाहिर की थी, लेकिन पुलिस ने उसको खोजने का प्रयास नहीं किया. हत्या होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.