मथुरा: फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बामौली में रहने वाले 28 वर्षीय अटल कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया. अटल की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बैंक में गार्ड का काम करता था. वह रोज की तरह मंगलवार की देर शाम अपने घर पहुंचा. जहां उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. वहीं अटल के परिजनों का कहना है कि घर में और बाहर किसी प्रकार का अटल से कोई विवाद नहीं था.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत - मथुरा में युवक ने की आत्महत्या
फरह थाना क्षेत्र के गांव बामौली में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक ने की आत्महत्या
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या:
- 28 वर्षीय युवक ने मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
- फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बामौली में रहने वाला मृतक बैंक में गार्ड का काम करता था.
- परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या क्यों की यह किसी को नहीं पता है.