महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुजुरी में एक युवक ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर मुजुरी चौराहे पर पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 में चालान किया था और उसके बाइक को सीज किया था.
मुजुरी गांव के 27 वर्षीय दाताराम पुत्र रामप्रीत 31 मई को मुजुरी कस्बे में किसी काम से जा रहा था. मुजुरी नहर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने दाताराम को रोका और मास्क न होने पर 151 में चालान कर दिया. गाड़ी का पेपर न मिलने पर बाइक को सीज कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से दाताराम की कहा सुनी हुई. जमानत मिलने के बाद युवक घर आया. इसके बाद उसने बीती रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.