उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर युवाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ

बुधवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया. जहां काशियाना फाउंडेशन के सदस्यों ने अस्सी घाट पर इकठ्ठा होकर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई. वहीं सदस्यों ने यह शपथ भी ली कि न तो नशा करेंगे और न ही लोगों को करने देंगे.

युवाओं ने नशीली पदार्थों की जलाई होली

By

Published : Jun 27, 2019, 9:15 AM IST

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की होली जलाई. लोगों से नशा न करने के लिए जागरूक किया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया कि न हम नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे.

युवाओं ने नशीली पदार्थों की जलाई होली.

अस्सी घाट पर तंबाकू युक्त उत्पादकों की जलाई गई होली

  • बुधवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया
  • अस्सी घाट पर काशियाना फाउंडेशन के सदस्य इकठ्ठे हुए.
  • काशियाना फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने तंबाकू युक्त उत्पादक की होली जलाई.
  • सदस्यों ने शपथ ली कि आस-पड़ोस के लोगों को न तो नशा करने दूंगा और न हीं करूंगा.

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस की संध्या पर हम लोगों ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का होलिका दहन किया है, क्योंकि हमारे हिंदू रीति में यह मान्यता है कि जो भी कुरीतियां होती हैं उन्हें हम दहन करते हैं. तो आज हम लोगों ने होलिका दहन कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया . आज हम लोगों ने संकल्प लिया कि नहीं हम नशा करेंगे और ना ही और लोगों को करने देंगे.
सुमित सिंह, अध्यक्ष, काशियाना फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details