उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नहीं दिख रहा खाकी का डर, थाने से चंद कदमों की दूरी पर युवक की पीट-पीट कर हत्या - पुलिस

अमेठी में आपसी विवाद के चलते एक युवक की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

युवक की हत्या

By

Published : Feb 25, 2019, 11:21 PM IST

अमेठी : जनपद में आपसी विवाद मामले में एक युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमेठी में बेखौफ दबंगों ने खाकी को खुलेआम चुनौती देते हुए महज कोतवाली से 200 मीटर दूरी पर एक युवक की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीन नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

अमेठी में युवक की पीट-पीट कर हत्या.


मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित फल मंडी का है. यहां के रहने वाले 22 वर्षीय नवाब का मोहल्ले के ही रहने वाली नुमिरा से आपसी विवाद चल रहा था. युवक के परिजनों की माने तो देर रात नुमिरा ने नवाब को फोन कर अपने घर बुलाया, जिसके बाद घर में मौजूद लोगों ने प्लान के तहत बेरहमी से युवक की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी.

कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर युवक की हत्या


हत्या के बाद घटना का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. युवक की हत्या के बाद अमेठी पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. जिस जगह पर हत्या हुई वो सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां से एसपी आफिस, डीएम आवास, कोतवाली और क्राइम ब्रांच ऑफिस से महज 200 मीटर दूर है. लेकिन 10 घंटे बाद भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हुई.


वहीं नाराज लोगों ने सुबह युवक के शव को ठेले पर लादकर कोतवाली की तरफ चल दिए. कोतवाली की तरफ हजारों लोगों के साथ शव आने की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर अमेठी एसपी ने कहा कि मामले की जांच में जुट गए हैं. पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जी रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details