नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से CISF ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. हरसांव गांव का रहने वाले आरोपी का नाम रवि कुमार है. आरोपी का मकसद पता लगाने में पुलिस अभी जुटी हुई है.
क्या था मामला-
हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन पर जब एक युवक बैग लेकर स्टेशन के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था तभी चेकिंग और स्कैन मशीन पर बैठे हुए कॉन्स्टेबल को कुछ शक हुआ. जैसे ही युवक ने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर लगाया. CISF के जवानों ने उसे अपनी तरफ बुलाया और बैग को कब्जे में ले लिया. बैग को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर अवैध तमंचा था.