मिर्जापुर:जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. नांव से मछली पकड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हुई. वहीं घर के बाहर खेल रही आठ वर्षीय बच्ची की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई.
बिजली गिरने से युवक और बच्चे की मौत. जिले के पडरी थाना क्षेत्र के सागर सेमर गांव में हिनौती बांध में मछली पकड़ते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के मुगल सराय के एक ठेकेदार पांच लोगों को सोमवार को हिनौती बंधे पर मछली पकड़ने के लिए लाया गया था. मंगलवार को रामविलास माझी नाव लेकर बंधे में मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह नाव से पानी में गिर गया. किनारे खड़े साथियों ने युवक को बाहर निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के गांव नारायनपुर रैपुरिया की है. जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रही आठ वर्षीय सुहानी पटेल झुलस गई. परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.