उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सगाई समारोह में युवती ने किया हंगामा, खुद को पत्नी बताकर बुलाई पुलिस - फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद में एक युवती ने एक युवक की सगाई समारोह में जमकर हंगामा किया. युवती ने सगाई समारोह में पुलिस को बुला लिया. युवती ने आरोप लगाया कि युवक की शादी पहले भी हो चुकी है और वह उसकी पत्नी है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 17, 2021, 5:19 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक युवती ने एक युवक की सगाई में जमकर हंगामा किया और पुलिस को बुलाकर सगाई को रुकवा दिया. युवती का आरोप था कि जिस युवक की बुधवार की सगाई हो रही है, उससे उसकी शादी चुकी है. युवती ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिलता है, तो वह युवक के दरवाजे पर खुदकुशी कर लेगी. युवती के हंगामे के बाद पुलिस युवक के पिता और चाचा को थाने ले आई. इस पूरे मामले के बाद घर आये मेहमान बगैर दावत खाए ही लौट गए.

पुलिस करेगी कार्रवाई

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला कांस का है. गांव निवासी ललित नामक एक युवक ने गांव में ही रिश्तेदारी में आई युवती से नजदीकी बढ़ा ली है. युवती के मुताबिक इसके बाद उसने युवती से आर्य समाज कोटला रोड फिरोजाबाद में शादी रचाई. न्यायालय में शादी को रजिस्टर भी कराया. युवती का आरोप है कि युवक के पिता ने जानते हुए भी दूसरी जगह से शादी तय कर दी. बुधवार की शाम को गोपालपुरा गांव से कुछ लोग ललित कुमार के घर सगाई की रस्म अदा करने आने वाले थे. ललित के घर पर समारोह में भाग लेने मेहमान भी एकत्रित हो गये थे. सायं चार बजे के करीब दावत चल रही थी, तभी नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की कथित पहली पत्नी को जब इसकी जानकारी हुई तो वह अपने भाई साथ युवक के घर पहुंच गई. जहां यहां युवती ने समारोह के दौरान हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समारोह को रुकवा दिया. पुलिस, युवक के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर थाने आई. युवती का कहना है कि वह ललित के साथ ही रहेगी. अन्यथा उसकी चौखट पर ही जान दे देगी. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि युवती जो तहरीर लिखकर देगी उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें:हवाला के रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार, बिहार से फिरोजाबाद जा रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details