उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठः इश्क और पैसा बना हसीन की हत्या की वजह - मेरठ में सनसनीखेज मर्डर

मेरठ जिले में पुलिस ने एक सप्ताह से लापता युवक का शव बरामद किया है. साथ ही हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, हत्या अवैध संबंधों के शक और कमेटी के पैसों को लेकर की गई है. आगे पढ़िए पूरी खबर...

etv bharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी सुलेमान.

By

Published : Nov 15, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 1:17 PM IST

मेरठ:थाना कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने एक सप्ताह से लापता युवक का शव बरामद कर लिया है. युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, हत्या अवैध संबंधों के शक और कमेटी के पैसों को लेकर की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव दांतल से हसीनुद्दीन (26) 7 नवंबर को लापता हो गया था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने 10 नवंबर को थाना कंकरखेड़ा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने बताया कि उसके दोनों मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शक के आधार पर दांतल गांव के ही सुलेमान उर्फ सूफी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी सुलेमान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि हसीनुद्दीन उर्फ हसीन की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस सुलेमान को साथ लेकर उस स्थान पर पहुंची, जहां शव फेंके जाने की बात उसने कही थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पाबली रेलवे स्टेशन के पास जंगल से हसीन के शव को बरामद कर लिया.

अवैध संबंध और 3 लाख रुपये के चलते ली जान
गिरफ्तार आरोपी सुलेमान ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी के संबंध हसीन से हो गए थे. इसके अलावा हसीन ने तीन लाख की कमेटी उसके यहां डाली हुई थी. इसके पैसे हसीन मांग रहा था. पुलिस के अनुसार, कमेटी के पैसे न देने पड़े और भांजी से संबंधों को लेकर सुलेमान ने अपने बहनोई इकबाल, भांजे शारिक और अपने भाई उस्मान के साथ मिलकर धोखे से हसीन को बुलाया. इसके बाद जंगल में चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पाबली स्टेशन के पास जंगल में झाड़ियों में छुपा दिया.

भांजी और बहन भी योजना में शामिल
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार, हसीन के षड्यंत्र में सुलेमान की भांजी और उसकी बहन भी शामिल हैं. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details