बरेली: दिवाली की खुशियां मना रहे एक परिवार पर शनिवार शाम अचानक गमों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव में हुए मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की बेहरमी से हत्या कर दी. बताया जाता है कि 10 रुपये के लेन-देन में व्यक्ति की हत्या की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घटना जिले के क्योलड़िया के बबुरा गांव की है.
जानकारी के अनुसार, क्योलड़िया के बबुरा गांव में 10 रुपये के लिए दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. व्यक्ति की पत्नी और बेटा घर पर नहीं थे, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी हुई वे गांव पहुंचे. शव को देखते ही चीख-पुकार मच गई. परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति की हत्या गोली मारकर की गई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
दुकान पर बीड़ी लेने गया था युवक