उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजीपुर: जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के तड़िया बरही गांव में सोमवार को जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

अरविंद चतुर्वेदी, एसपी.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:40 AM IST

गाजीपुर:मरदह थाना क्षेत्र के तड़िया बरही गांव में सोमवार को जमीनी विवाद के चलते एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

घटना की जानकारी देते एसपी अरविंद चतुर्वेदी.
जमीनी विवाद में युवक की हत्या
  • मरदह थाना क्षेत्र के तड़िया बरही गांव में जमीनी विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
  • मृतक की पहचान बरही गांव के राम सरेख चौहान के रूप में हुई है.
  • राम सरेख चौहान का गांव के ही मिश्री चौहान से जमीनी विवाद चल रहा था.
  • सोमवार को इस विवाद ने उग्र रूप घारण कर लिया.
  • मिश्री चौहान के पक्ष के लोगों ने राम सरेख और उसके परिवार वालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
  • इस दौरान राम सरेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकिपरिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए.
  • वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया.
  • घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

मरदह थाना क्षेत्र के तड़िया बरही गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के राम सरेख चौहान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हुए हैं. मामले में अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

-अरविंद चतुर्वेदी, एसपी, गाजीपुर



ABOUT THE AUTHOR

...view details