आजमगढ़:जिले में लॉकडाउन में घर आए भतीजों ने जमीन विवाद में सगे चाचा के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर दोनों सगे भाई मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को उनके ननिहाल से गिरफ्तार कर लिया.
जमीन विवाद में चाचा के बेटे की कर दी हत्या - आजमगढ़ मर्डर केस
आजमगढ़ में जमीन विवाद में दो भाइयों ने अपने चाचा के बेटे की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तहबतपुर थाना क्षेत्र के भिलौली गांव निवासी अंतराम यादव दिल्ली में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद वह घर लौट आया था. एक महीना पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, तभी से उसका अपने भाइयों के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार देर रात खाना खाने के बाद अंतराम यादव घर के बरामदे में सोया हुआ था. इस दौरान घात लगाए हुए भतीजों ने उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
थाना प्रभारी तहबतपुर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि भतीजो ने चाचा के बेटे की हत्या की है. आरोपियों को पुलिस ने रात में ही छापा मारकर उनके ननिहाल से गिरफ्तार कर लिया था, उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.