हरदोई: जिले में उधारी की देनदारी से बचने के लिए एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर खुद के साथ लूट का नाटक रचा. लूट की वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस की तफ्तीश में लूट की वारदात की सूचना फर्जी निकली, जिसके बाद पुलिस ने खुद के साथ लूट की साजिश रचने वाले युवक और उसके साथी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया.
लूट की फर्जी अफवाह फैलाने की घटना का यह मामला जिले की कोतवाली शाहाबाद इलाके की है. दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद कस्बे के हाता सुभान मोहल्ले का रहने वाला मो. असद सब्जी विक्रेता है. असद ने यूपी 112 पर सूचना दी थी कि सराय दरवाजा मोड़ पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसके साथ 10 हजार रुपये की लूट कर ली है. लूट की वारदात की सूचना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.