उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच : ससुराल घूमने गया युवक नहर में डूबा, तलाश जारी - Bahraich news

थाना सुजौली क्षेत्र में युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

नहर में डूबा युवक

By

Published : Jun 12, 2019, 7:18 AM IST

बहराइच: जिले के थाना सुजौली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक नहर में डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सिंचाई विभाग के अभियंता से अनुरोध कर नहर बंद करा कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं. युवक अपनी ससुराल घूमने आया था. वहां से वह शौच जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहर के किनारे उसकी साइकिल और कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई .

नहर में डूबा युवक
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबा युवक:
  • सेमरी मलमला निवासी कमलेश थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सिरसा पूर्वा अपनी ससुराल गया था.
  • जहां वह शौच की बात कहकर घर से निकला था.
  • काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर ससुराल वालों ने तलाश शुरू की
  • काफी तलाश के बाद उसकी साइकिल और कपड़े नहर के किनारे मिले.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
  • गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बावजूद देर रात तक युवक का पता नहीं चल सका है.
  • घटना के बाद से युवक के परिवार और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है.
  • पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details