मथुरा :जिले के राया थाना क्षेत्र के राया मथुरा रोड पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, फरह थाना क्षेत्र के रोसू घड़ी गांव का रहने वाला 24 वर्षीय विशाल कुमार राया में अपने ससुराल गया था. मृतक के भाई दीपू ने बताया कि जब वह ससुराल से वापस लौट रहा था, उसी दौरान राया मथुरा रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने विशाल कुमार की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, ससुराल से लौट रहा था घर - मथुरा न्यूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ससुराल से लौट रहा था युवक.
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया.