उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - young man died in road accident in etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. मृतक फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था. मृतक गोपाल सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और सुबह में दौड़ने के दौरान यह हादसा हो गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

By

Published : Nov 10, 2020, 3:03 PM IST

इटावा: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे फिरोजाबाद के नगला खंगर के सुजनीपुर में रहने वाले युवक को सोमवार सुबह दौड़ने के समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको एंबुलेंस से साथियों ने सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

सेना में भर्ती की कर रहा था तैयारी
फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सुजनीपुर निवासी वीरपाल सिंह का 21 वर्षीय पुत्र गोपाल सेना भर्ती की तैयारी कर रह था. सोमवार सुबह लगभग पांच बजे कुछ साथियों के संग दौड़ लगा रहा था. तभी नगला खंगर से उरावर जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार से जा रहे चार पहिया वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथियों द्वारा 108 एंबुलेंस से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लगभग नौ बजे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. पुलिस ने गोपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पिता मानसिक दिव्यांग हैं
मृतक के चाचा साहब सिंह ने बताया कि उनके भाई वीरपाल मानसिक दिव्यांग हैं. गोपाल उनका इकलौता पुत्र था, जबकि मृतक की चार बहने हैं. सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details